शनिवार, 2 जनवरी 2010

मच्छरों के गुनगुनाने का रहस्य सम्भोग

मच्छरों का गीत गाना भले ही आपको पसंद ना हो लेकिन ये इनके प्रेम गीत है जिससे ये अपने साथी को लुभाने का प्रयास करतें हैं।

एक अध्यन के मुताबिक अपने गायकी के हुनर से ये सम्भोग करने के लिए सही साथी कि तलाश कर रहे होते हैं ।

मेडवे स्थित ग्रीनविच यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पाया कि हवा में अपने पंख फाड़फड़ा कर मच्छर यह सुर निकलते हैं । अध्यन दल का नेतृत्व करने वाले गेबरीला गिब्सन ने बताया, 'हमारे अध्ययन में इस बात का पता चला है कि मच्छर सही प्रजातियों के साथी को आकर्षित करने के ध्वनि पर निर्भर होते हैं । ससेक्स विश्वविद्यालय के अध्यानकर्ता गिब्सन और रसेल ने बताया कि एनोफिलीज गैम्बियेन मच्छरों में आनुवांशिक विविधता होती है । दो मच्छर यदि एक ही लिंग के होते हैं तो दोनों का सुर नही मिल पता है।


Subscribe to maithil by Email

कोई टिप्पणी नहीं: