जापान के माध्यमिक विद्यालय में विश्व का पहला रोबोट शिक्षक ने पढ़ना शुरू कर दिया है | साया नाम के इस रोबोट के बारे में विद्यार्थियों का कहना है की उन्हें विश्वाश ही नही हो रहा है की उन्हें कोई रोबोट पढ़ा रहा है |
पहले रोबोट ने बच्चों का नाम पुकारा और बाद में उन्हें अपनी किताबें निकलने को कहा |
टोकियो विज्ञानं विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर हिरोशी कोबायाशी जीहेन यह रोबोट विकशित करने में १५ वर्ष लगे ने कहा बच्चे साया रोबोट से बिल्कुल नही घबराए |
उन्हें बिल्कुल ऐसा नही लगा की उनके सामने कोई यांत्रिक मानव है | बल्कि एक मानव ही उन्हें पढ़ा रहा है |
रोबोट किसी भी भाषा में बात कर सकता है | वह अपना सर घुमा सकता है तथा प्रश्नों का जवाब भी दे सकता है | इस अभी ७०० सब्धों तथा ३०० मुहावरे पता है |
प्रत्येक रोबोट शिक्षक की कीमत £25,००० है जो कीमत कूचा वर्षो में निकल आयेगी |
Subscribe to maithil by Email
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें