रविवार, 3 मई 2009
महिला ने ६० साल गर्भ धारण के पश्चात् पत्थर भ्रूण को जन्म दिया
९२ साल की चीनी महिला ह्वांग यिजुन ने एक बच्चे को जन्म दिया जो लिथोपेदिओं के रूप में जाना जाता है |
ह्वांग यिजुन ने बताया की उसके पास पैसे नही थे जब डॉक्टर ने १९४८ में बताया की उसका बच्चा गर्भ में ही मर गया है |इसलिए उसने मृत भ्रूण को नही निकलवाया |
लिथोपेदिओं चिकित्सा के क्षेत्र में होने वाली एक विरल घटना है जिसमे गर्भाधान असफल हो जाता है पर भ्रूण माँ के शरीर में ही रहता है| यह धीरे -धीरे पत्थर का रूप लेने लगता है जिससे महिला के शरीर में कोई संक्रमण ना हो पाए |
आप विश्वास करें या ना करें पर यदि कोई समस्या नही हो तो महिला इस अवस्था में अपना पूरा जीवन बिता सकती है.
चिकित्सा इतिहास में अबतक २९० ही एसे मामले दर्ज है|
Subscribe to maithil by Email
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
nice & strange story
एक टिप्पणी भेजें