सोमवार, 2 नवंबर 2009

ख़राब ड्राइविंग के लिए जीन जिम्मेदार

यदि आप किसी को ख़राब ड्राइविंग करते देखतें है तो इसमे बेचारे उस व्यक्ति का दोष नही है बल्कि इसके लिए उसका जीन जिमेदार है |

एक रिसर्च में यह पाया गया है की एक विशेष प्रकार के जीन के व्यक्ति २०% ख़राब ड्राइविंग करतें है उनके मुकाबले जिनके जीन अलग है |

अमेरिका में एक अध्यन किया गया की लोग ख़राब ड्राइविंग क्यों करतें है | अमेरिका में लगभग ३०% लोग में संस्करण जीन हैं

ये लोग ज्यादा गलती करतें है | ये समय गुजरने के साथ ही ये भूल जातें है की उन्होंने क्या सीखा था |

डॉ स्तेवें क्रेमर जो इस अध्यन के अगुवा हैं ने ये बात कही है |

क्रेमर और इनके साथियों ने २९ लोगों पर यह प्रयोग किया इनमे से २२ अलग प्रकार के जीन के थे और बाकि अलग|

जब इन को के विशेष प्रकार से ड्राइविंग करने के लिए कहा गया और इसको एक सप्ताह बाद फिर दोहराने के लिए कहा गया तो यह देख कर हैरान रह गए की उत्परिवर्ती जीन के लोगो ने ज्यादा गलती की|



Subscribe to maithil by Email

कोई टिप्पणी नहीं: