गुरुवार, 30 जुलाई 2009

चीनी लड़का अंधेरे में भी देख सकता है

दक्षिणी चीन में केट बॉय के नाम से जाना जाने वाला नोंग यूही की यह एक विचित्र खूबी है की वह रात के गुप्प अंधेरे में भी अपनी नीली आँखों से देख सकता है जो अंधेरे में चमकती है |

नीली चमकीली आंख का होना चीन में एक अजीब बात है | नोंग यूही के पिता लिंग के अनुसार वह इस बात से चिंतित रहते थे की वह रात के अंधेरे में भी उन चीजों को देख लेता है जिसे वह कभी समझ भी नही पाते थे |

लिंग के अनुसार लोग कहते थे की वह ठीक हो जाएगा तथा उसकी ऑंखें भी अन्य चीनियों की तरह काली हो जाएँगी जो नही हुई |

जब लड़के का चिकित्सिये निरिक्षण हुआ तो पाया गया की वह अंधेरे में भी उतनी आसानी से पढ़ सकता है जितनी आसानी से लोग दिन के उजाले में पढ़ सकते हैं |

विशेषज्ञों के अनुसार लड़के का जन्म जीर्ण अवस्था में हुआ था जिसे लयूकोदेर्मिया के नाम से जाना जाता है इस में धब्बा या पट्टी जैसा निशान वर्णक त्वचा पर होता है | लयूकोदेर्मिया का सटीक कारण अभी तक पूरी तरह से समझ नही आया है, यह स्वतः परिरक्षा विकार का परिणाम होता है | इसमे ऑंखें प्रकाश के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती हैं | और यह बिना रक्षात्मक वर्णक के होता है जो सामान्य आँखों में पाया जाता है |

यह विचित्र विसगती कई असहज सवाल उठता है की क्या मानव अभी भी निर्माण की प्रक्रिया में है |link

Subscribe to maithil by Email

कोई टिप्पणी नहीं: