शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

दुनिया का सबसे युवा धुम्रपान करने वाला

चीन में अधिकारिक तौर पर धुम्रपान करने वालों से कहा जाता है की यह आपके लिए हानिकारक है इसे तुरंत रोक दें इसे आदत ना बनायें | यह एक अच्छी सलाह है पर तिंजिन शहर के एक नागरिक के लिए इस सलाह को अपनाने के लिए बहुत देर हो चुकी है |

तोंग लिंग्लिंग कोई लंबे समय से धुम्रपान नही कर रहा है उसे धुम्रपान करते हुए बस आधा साल ही हुआ है | वह एक दिन में एक पैक सिगरेट पि जाता है |

तोंग लिंग्लिंग केवल दो साल का है |

इस परिस्थिति के लिए तोंग लिंग्लिंग के पिता को धन्यवाद देना चाहिए जिसने इस बच्चे में यह आदत डाली | जब लिंग्लिंग डेढ़ साल का था तो उसे हर्निया के दर्द की शिकायत थी | पर इतने छोटे से बच्चे का ऑपरेशन नही हो सकता था इस लिए इसके पिता ने सोचा शायद सिगरेट से बच्चे को दर्द में आराम मिले और उसे बच्चे को सिगरेट पीना सिखा दिया |

इस इलाज से बच्चे को कितना फायदा हुआ यह स्पष्ट नही है पर इतना जरूर है की इससे दो बातें हुई एक तो यह की Tong लिंग्लिंग दुनिया का सबसे युवा धुम्रपान करने वाला बन गया और इतनी छोटी उम्र में ख़ुद सिगरेट जलना सीख गया जो देखने में अजीब लगता है |

दूसरी बात की एक छोटे बच्चे का जीवन बरबाद हो गया | जब बच्चे का सिगरेट ख़त्म हो जाता है तो वह चिर्चिड़ा हो जाता है |पर इस बात को लेकर इस बच्चे के पिता बिल्कुल भी चिंतित नही है |link
Subscribe to maithil by Email

कोई टिप्पणी नहीं: