एक चीनी वधु को अपना नाम Guinness World रेकॉर्ड्स में दर्ज होने की उम्मीद है क्योंकि इसने अपने विवाह के अवसर पर १.४ लंबा पोशाक पहना था | इस पोषक में ९९९९९ सिल्क के गुलाब लगे थे |
२०० से ज्यादा लोग तीन घंटे से ज्यादा लगे रहे इस पोशाक को फैलाने में |
उत्तरपूर्व जिलिन प्रान्त के रहने वाले वर जहो पेंग जो एक रेलवे कर्मचारी हैं का कहना है की वह वर्तमान रिकॉर्ड १,५७९ मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते थे | इनका कहना है की पोशाक की लम्बाई और इसमे लगे सिल्क गुलाब दोनों ही एक इतिहास रच सकतें है | यह बात कोई मायने नही रखता है की वह रिकॉर्ड बना पातें है या नही | इनका कहना है की इन्होने अपनी विवाह का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के दफ्तर पुष्टि के लिए फेज दिया है |
इनके अनुसार ना तो यह सामान्य परम्परागत रूप से विवाह करना चाहते थे और न ही यह गुब्बारे में उड़ कर विवाह का खर्च उठा सकते थे | इस पोशाक का कुल खर्च £ ३,५०० है |
जहो की मां के अनुसार यह पैसे के बर्बादी है | पर मैं यह समझती हूँ की यह इस दिन को यादगार बनाना चाहता था |
जहो सामन लाकर अपने रिश्तेदारों से इस पोशाक को हाथ से बनने को कहा जिसमे तक़रीबन तीन महीने का समय लगा |link
Subscribe to maithil by Email
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें