रविवार, 9 अगस्त 2009

१.४ मील लंबा वैवाहिक पोशाक

एक चीनी वधु को अपना नाम Guinness World रेकॉर्ड्स में दर्ज होने की उम्मीद है क्योंकि इसने अपने विवाह के अवसर पर १.४ लंबा पोशाक पहना था | इस पोषक में ९९९९९ सिल्क के गुलाब लगे थे |

२०० से ज्यादा लोग तीन घंटे से ज्यादा लगे रहे इस पोशाक को फैलाने में |

उत्तरपूर्व जिलिन प्रान्त के रहने वाले वर जहो पेंग जो एक रेलवे कर्मचारी हैं का कहना है की वह वर्तमान रिकॉर्ड १,५७९ मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते थे | इनका कहना है की पोशाक की लम्बाई और इसमे लगे सिल्क गुलाब दोनों ही एक इतिहास रच सकतें है | यह बात कोई मायने नही रखता है की वह रिकॉर्ड बना पातें है या नही | इनका कहना है की इन्होने अपनी विवाह का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के दफ्तर पुष्टि के लिए फेज दिया है |

इनके अनुसार ना तो यह सामान्य परम्परागत रूप से विवाह करना चाहते थे और न ही यह गुब्बारे में उड़ कर विवाह का खर्च उठा सकते थे | इस पोशाक का कुल खर्च £ ३,५०० है |

जहो की मां के अनुसार यह पैसे के बर्बादी है | पर मैं यह समझती हूँ की यह इस दिन को यादगार बनाना चाहता था |
जहो सामन लाकर अपने रिश्तेदारों से इस पोशाक को हाथ से बनने को कहा जिसमे तक़रीबन तीन महीने का समय लगा |link

Subscribe to maithil by Email

कोई टिप्पणी नहीं: