शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

आवारा कुतों का रोजाना रेल सफर

अब केवल रेल या बस में आपका हमसफ़र कोई आवारा कुता हो तो कोई आश्चर्य की बात नही | क्योंकि अब उन्होंने भी रोज रेल सफर करना सीख लिया है वो भी निश्चित समय पर |

मोस्को के वैज्ञानिक के अनुसार आवारा कुतों ने भोजन की तलाश में भूमिगत रेल का इस्तेमाल करना सीख लिया है |

बाईलोजी प्रोफ़ेसर एंड्र्यू पोयार्कोव अनुसार उन्होंने कई आवारा कुतों को शहर को रेल का सफर करते देखा है | इनका दावा है की ये कुते रोज शहर के केन्द्र जातें है जहाँ इन्हे आसानी से भोजन मिल जाता है और शाम को लौट आते है जहाँ ये रहते हैं |
ये ना केवल स्टेशन पर आतें है बल्कि ट्रेन में भी चढते हैं | इन्होने यह भी सीख लिया है की उन्हें कितनी देर ट्रेन में रहना है और अपने गंतव्य पर उतरना है | कई बार ये ट्रेन में सो जातें है जिससे अपने गंतव्य से आगे चले जातें है तो अगले स्टेशन पर उतरकर वापस आने वाली ट्रेन पकड़ कर अपने गंतव्य पर पहुचतें हैं |

डॉ पोयार्कोव के अनुसार उन्होंने इन कुतों को चौराहे पर हरी बत्ती का इन्तजार करते देखा है ताकि सड़क पार कर सकें |link
Subscribe to maithil by Email

कोई टिप्पणी नहीं: