ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने ८०० घटनाओ वाली रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक करते हुए खुलासा किया है की परग्रही जीवों ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अलग अलग समय पर मानवों के अपहरण के प्रयास किए हैं |
वर्ष १९९१ से १९९६ तक की घटनाओ पर केंद्रित यह रिपोर्ट चार हजार पृष्टों की है | इस रिपोर्ट में उस घटना का जिक्र है , जिसमे ब्रिटिश पुलिस नीबू के आकार के सिर वाले परग्रही द्वारा दो बालकों को खींचकर उड़नतश्तरी में ले जाने के प्रयास के जाँच कर रही है | मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक की गई इस रिपोर्ट को राष्ट्रिय अभिलेखागार की वेबसाइट पर जरी किया गया है |
इस रिपोर्ट में १९९० के दशक के मध्य में स्टलिंगशायर के बोनिब्रिज के पास की परग्रहियों से सम्बंधित बहुचर्चित घटनाओं का भी जिक्र किया गया है | उल्लेखनीय है की १९९६ में परग्रहियों से जुड़ी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई थी | एक साल के दौरान परग्रहियों को देखने की घटनाए ११७ से बढ़ कर ६०९ हो जाने की ख़बर आई थी |
हालाँकि विशेषज्ञों का कहना है कि टेलीविजन के कुछ कार्यक्रमों कि लोकप्रियता के कारण इससे जुड़ी अफवाहों में वृद्धि हुई | रिपोर्ट में वर्णित मई १९९५ कि एक घटना में स्टाफोर्डशायर के दो लड़कों ने पुलिस से कहा था कि पुलिस का कहना है कि घटना के बाद लड़के बहुत ज्यादा तनाव में थे | इस रिपोर्ट में इस बात कि आशंका भी जताई गई थी कि १९९३ में डेवन, कोर्नवाल , साउथ वेल्स और श्रोपशायर में परग्रही देखे जाने कि ७० से ज्यादा कथित घटनाओ के पीछे शायद अमेरिकी गुप्तचर विमानों कि भूमिका हो | रिपोर्ट के अनुसार कुछ गवाहों, पुलिस और सैन्यकर्मियों ने नीचा उड़ने वाले किसी विशाल पिंड को देखा जिससे अजीबोगरीब आवाज आ रही थी |
Subscribe to maithil by Email
1 टिप्पणी:
इन सारी घटनाओ मे कोइ "उड़न तश्तरी" शमिल है..........
एक टिप्पणी भेजें