मंगलवार, 18 अगस्त 2009

विद्रोहियों का सामना करने के लिए मीर्च बम

दुनिया के सबसे तीखी मिर्च का इस्तेमाल भारतीय सुरक्षा बल उपद्रवियों और विद्रोहियों को काबू में करने के लिए हथगोले के रूप में करने जा रही है |

भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने इस हथगोले का परिक्षण पूरा कर लिया है जिसमे भूट, जोलोकिया मिर्च का इस्तेमाल उपद्रवियों को रोकने और आँखों में आंसू लेन के किया गया है |

आर बी श्रीवास्तव निदेशालय प्रमुख जिव विज्ञानं भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अनुसार यह इतना तेज धुआं छोडेगा की छिपे हुए विद्रोहिओं को बाहर निकलने पर मजबूर कर देगा |

अर्द्धसैनिक बलों को इस बात का सामना करना पड़ता है की कैसे आतंकवादियों को उनके छुपे हुए स्थान से बहार निकला जाए| हम बिना घातक हथियार चाहते थे जो विद्रोहियों और उपद्रवियों को दंगे के समय रोका जा सके |

भूट और जोलोकिया को गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में सबसे तीखी मीर्च का खिताब मिला हुआ है |

Subscribe to maithil by Email

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

story is goooooood but some hindi words are not understandable